डीएमआरए में अत्याधुनिक अल्ट्रा शॉर्ट थ्रो प्रोजेक्टर, एकीकृत ध्वनि और प्रकाश प्रबंधन प्रणाली के साथ डिजिटल मल्टीमीडिया पोडियम से लैस 100 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता वाला एक पूर्ण वातानुकूलित ऑडिटोरियम है। यह वाई-फाई के प्रावधान वाली अच्छी ध्वनि और प्रकाश व्यवस्था के साथ ऑडियो सिस्टम/ लैन और प्रक्षेपण सुविधाओं से लैस है। संगोष्ठी, सम्मेलन, कार्यशाला, प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए सभागार का उपयोग, सीखने की जगह के रूप में किया जाता है।