दिल्ली मेट्रो रेल अकादमी परिसर में एक सुंदर और आधुनिक सभागार (ऑडिटोरियम) है जिसमें शैक्षिक गतिविधियों संबंधी कार्यक्रमों के लिए 100 व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था है।
सभागार बहुत आरामदायक है और इसके चौड़े गलियारे आवागमन को सुगम बनाते हैं जब दर्शक बैठे हुए हों। सीढ़ीदार और क्रमबद्ध बैठने का स्थान दृश्य का स्पष्ट नजारा देते हैं। वातानुकूलित थियेटर दर्शकों को वर्ष भर आरामदायक तापमान में रखते हैं।
यह नवोन्नत ऑडियो प्रणाली से सुसज्जित है जिसमें ध्वनिक और प्रकाश की सुविधा की अच्छी व्यवस्था लैन और प्रॉजेक्शन सुविधा के साथ की गई है।
इसका उपयोग सेमिनारों, सम्मेलनों, कार्यशालाओं, प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए किया जाता है।