दिल्ली मेट्रो रेल अकादमी का प्रयास है कि एमआरटीएस के परिचालन संबंधी कार्यों और परियोजनाओं के क्षेत्र में सर्वाधिक प्राथमिकता वाले संपूर्ण प्रशिक्षण समाधान उपलब्ध कराए जाएं। इसने प्रशिक्षण मॉड्यूल की समीक्षा करके और ई-लर्निंग शुरू करके अपने बुनियादी ढांचे और फैकल्टी को बढ़ाकर अपनी प्रशिक्षण क्षमताओं को कई गुना बढ़ा लिया है। डीएमआरए के ब्लॉक-ए में एक सिविल इंजीनियरिंग प्रदर्शन कक्ष स्थापित किया गया है।
यह प्रदर्शन कक्ष परियोजनाओं के निष्पादन, आधारभूत संरचना/इन्फ्रास्ट्रकचर तथा ट्रैक के रखरखाव में शामिल विभिन्न गतिविधियों के व्यावहारिक अनुभव और बेहतर दृश्यता प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। यह परियोजना स्थल के साथ-साथ निर्माण और रेलपथ गतिविधियों में उपयोग किए जा रहे विभिन्न कलपुर्जों, उपकरणों और सामग्रियों का स्पष्ट परिचय देता है। उपरोक्त सूचीबद्ध उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए, दिल्ली मेट्रो रेल अकादमी ने सिविल इंजीनियरिंग प्रदर्शन कक्ष को ट्रैक, वायडक्ट और सुरंग प्रणाली से संबंधित लगभग 100 मदों/ कलपुर्जों, वास्तविक कार्य के वीडियो, एनिमेशन, छोटे पैमाने के मॉडल और 25 वर्णनात्मक फोटोग्राफ आदि से सुसज्जित किया है।
इसके अलावा, एक विशेष इंटरएक्टिव डिजिटल पैनल (आईडीपी) भी स्थापित किया गया है, जो प्रशिक्षक को कार्यालय फाइलों, मल्टीमीडिया फाइलों के विभिन्न प्रारूपों को चलाने में सक्षम बनाता है। साथ ही चल रही वीडियो फाइलों/ एनिमेशन पर व्याख्या की सुविधा भी देता है जिससे प्रशिक्षक (ट्रेनर) जटिल अवधारणाओं और प्रक्रियाओं को बेहतर ढंग से अधिक प्रभावी और इंटरेक्टिव तरीके से समझा सकता है।