नेशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (एनएबीईटी) द्वारा मूल्यांकन के आधार पर दिल्ली
मेट्रो रेल अकादमी (डीएमआरए) को प्रतिष्ठित क्षमता विकास आयोग (सीबीसी) के राष्ट्रीय मानकों के
अंतर्गत मान्यता प्रदान की गई है। दिनांक 25.07.2023 को, एक औपचारिक समारोह में विज्ञान और
प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री, कार्मिक, लोक
शिकायत और पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग एवं अंतरिक्ष विभाग में राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने
अकादमी को मान्यता प्रमाणपत्र से सम्मानित किया।
यह प्रतिष्ठित मान्यता डीएमआरए के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और डीएमआरए की उत्कृष्टता के प्रति
अटूट प्रतिबद्धता तथा यहां दिए जाने वाले प्रशिक्षण की उत्कृष्ट गुणवत्ता का एक प्रमाण है। डीएमआरए की
प्रशिक्षण प्रक्रियाओं को मानकीकृत करने और रेल -आधारित शहरी परिवहन प्रणालियों के क्षेत्र में अद्वितीय
शिक्षा प्रदान करने हेतु सीबीसी द्वारा दी गई मान्यता मील का पत्थर है।
इस मान्यता प्रक्रिया में, एक व्यापक समीक्षा होती है, जिसे आठ आधारों अर्थात् प्रशिक्षण आवश्यकताओं का
आकलन और पाठ्यक्रम का डिजाइन, फैकल्टी, संसाधन और प्रशिक्षण के लक्ष्य, प्रशिक्षुओं की सहायता,
डिजिटलाइजेशन और प्रशिक्षण, सहयोग, प्रशिक्षण का मूल्यांकन और गुणवत्ता आश्वासन तथा परिचालन
और गवर्नेंस संबंधी मानकों में डीएमआरए के कार्य निष्पादन मूल्यांकन को शामिल किया गया है।
सीबीसी की मान्यता प्रक्रिया अपने ठोस आकलन और मूल्यांकन के लिए जानी जाती है। यह सुनिश्चित
करती है कि केवल योग्य संस्थानों को ही यह प्रतिष्ठित मान्यता प्राप्त हो। डीएमआरए ने पाठ्यक्रम और
प्रशिक्षण कार्यक्रम, फैकल्टी की योग्यता और विशेषज्ञता की व्यापक समीक्षा की तथा बुनियादी ढांचे,
राष्ट्रीय संस्थानों के साथ सहयोग, प्रशिक्षण विधियों में डिजिटलाइजेशन और समग्र प्रशिक्षण प्रक्रियाओं जैसे
प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया।
यह मान्यता, डीएमआरए की असाधारण प्रशिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक संसाधनों, आधुनिकतम बुनियादी ढांचे और
ज्ञान की विशेषज्ञता को बढ़ावा देने के लिए अटूट समर्पण को मान्यता प्रदान करती है। डीएमआरए, सीबीसी द्वारा
मान्यता प्राप्त कुछ चुनिंदा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय संस्थानों के बीच, एकमात्र मेट्रो रेल अकादमी के रूप में गर्व से खड़ी
है। यह मान्यता मेट्रो रेल आधारित प्रशिक्षण के क्षेत्र में अग्रणी और पथ प्रदर्शक के रूप में डीएमआरए की स्थिति को
और मजबूत करती है।
डीएमआरए एक मान्यता प्राप्त संस्थान के रूप में, रेल आधारित शहरी परिवहन प्रणालियों के क्षेत्र में इच्छुक
प्रोफेशनल्स को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करने के अपने मिशन को जारी रखने के लिए प्रयासरत है। अकादमी
औद्योगिक प्रगति में सबसे आगे रहने, अपने पाठ्यक्रमों में वृद्धि करने तथा अपने प्रशिक्षुओं के सीखने के अनुभव को
और समृद्ध करने के लिए सहयोग बढ़ाने हेतु प्रतिबद्ध है।