अकादमी में कुल 24 वातानुकूल कक्षाएं हैं जिसमें एक साथ कुल 864 प्रशिक्षुओं के बैठने की क्षमता है, कक्षाओं में प्रशिक्षण हेतु उत्तम शिक्षण माहौल की सुविधा के लिए कक्षाओं को व्याख्यान शैली अनुदेश एवं प्रशिक्षण के अनुरूप डिजाइन किया गया है। ये बहु-उद्देशीय मध्यम आकार की अनुदेश कक्षाएं हैं जो प्रशिक्षुओं के बैठने की व्यवस्था पर निर्भर करती हैं। कमरों को व्याख्यान शैली अनुदेश या अपनी भूमिका अदा करने में बातचीत को प्रोत्साहित करने, गतिविधि आधारित शिक्षण, राउंडटेबल चर्चा एवं सम्मेलन/बैठकों के लिए प्रयोग किया जाता है।
सभी कक्षाएं दृश्यश्रव्य एवं इंटरनेट आधारित अनुदेश के लिए आधुनिक शिक्षण सहायक सामग्री अर्थात प्रोजेक्टर, निर्धारित कंप्यूटर प्रणाली, लेन, मार्कर बोर्ड, इंटरएक्टिव बोर्ड आदि से सुसज्जित हैं। कक्षाओं में शिक्षण की विधि पावर पॉइंट प्रजेंटेशन, ऑडियों/विडियो दृश्य एवं प्रशिक्षुओं एवं प्रशिक्षक द्वारा निभाए जाने वाली भूमिका के माध्यम से है।
सभी कक्षाओं में स्मार्ड कार्ड आधारित उपस्थिति प्रणाली उपलब्ध हैं।