सामान्यतया कम्प्युटर आधारित प्रशिक्षण, किसी व्यक्ति के प्रशिक्षण के प्रय़ोजनार्थ, एक कम्प्युटर का प्रय़ोग कर इससे अनुदेश देने की एक शिक्षकीय प्रणाली है। सीबीटी, सीखने का एक इंटरैक्टिव तरीका है जो वैब आधारित पाठ्यक्रम की एक स्वतःगत शृंखला प्रदान करता है। सीबीटी प्रशिक्षण देने, प्रशिक्षु प्रगति की निगरानी, प्रतिक्रिया देने एवं अंतिम परिणाम का मूल्यांकन करने में मदद करता है।
अकादमी में प्रशिक्षुओं को विभिन्न विषयों जैसे कि ट्रेन परिचालन, सिग्नल, चल-स्टॉक एवं कर्षण इत्यादि पर कम्प्युटर आधारित प्रशिक्षण देने के लिए प्रय़ोगशाला उपलब्ध है।
ट्रेन परिचालन एवं अनुरक्षण में प्रशिक्षण की आवश्यकता को पूरा करने के लिए, प्रशिक्षुओं की अपेक्षाओं को पूरा करने हेतु अनुकूल सीबीटी मॉड्युल अभिकल्पित किया गया है। सीबीटी की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं:-
- ज्ञान आधारित मॉड्युल (एनिमेशन, विडियो साउंड एवं फोटो से समर्थित)
- स्वतंत्र अन्वेषण (ट्रेन में विभिन्न उपस्करों के अवस्थान एवं प्रकार्य को समझने के लिए 3डी परिवेश में वास्तविक ट्रेन नेविगेशन)
- प्रक्रिया आधारित मॉड्युल (सही दिशा में निर्णय लेने में समर्थ)
- परिस्थिति आधारित अभ्यास (पूर्ण सिम्युलेटेड परिवेश में वास्तविक कार्रवाई निष्पादित करना)
- 3-डी सुधारात्मक उपाय (उपस्करों को खोलना और बंद करना समझना)
अनुरक्षण गतिविधियों पर ध्यान देने के लिए, डीएमआरसी की सिग्नल, चल-स्टॉक एवं कर्षण प्रणाली के लिए अनुकूल सीबीटी प्रयोगशाला उपलब्ध है।
क. ट्रेन परिचालन एवं सीबीटी प्रक्रिया:
ट्रेन, सिग्नल प्रणाली, ट्रेन परिचालन की परिचालन प्रक्रिया, स्टेशन प्रबंधन, आपदा प्रबंधन इत्यादि के बारे में मूल रूप से जानने के लिए तीन प्रयोगशालाओं में 62 टर्मिनलों के माध्यम से 92 घंटे का सीबीटी पैकेज उपलब्ध है।
ख. सिग्नल एवं दूरसंचार सीबीटी:
सिग्नल प्रणाली सीबीटी डिपो एवं मेन लाइन परिसरों में अवस्थापित सिग्नल गियरों को सीखने की सुविधा देता है। इसमें एलस्टोम, सिमेन्स एवं बॉम्बार्डियर सिग्नल प्रणाली सहित 21 टर्मिनल हैं, अनुकूल अनुरक्षण इंजीनियर के प्रशिक्षण के लिए 45 घंटे का सीबीटी पैकेज है।
ग. कर्षण सीबीटी:
कर्षण प्रणाली सीबीटी में 8 टर्मिनल हैं जिसमें प्रशिक्षण के तीन व्यापक पहलू निम्नानुसार हैं:
- ओएचई के हिस्से एवं औजार: प्रशिक्षु ओएचई के हिस्सों एवं औजारों को घुमाकर तथा माउस के क्लिक द्वारा इन्हें खोल व बंद करके देख सकते हैं।
- एनिमेटेड ओएचई गतिविधि: इस खंड में गतिविधियों के चार कैमरा दृश्य एनीमेशन में उपलब्ध हैं जिनमें स्थापन, अवस्थापन और रखरखाव गतिविधियों के साथ-साथ उपकरणों के बारे में विस्तृत विवरण शामिल हैं।
- गतिविधियों का इंटरएक्टिव एनिमेशन: कुछ ओएचई अनुरक्षण गतिविधियां चालू एनिमेशन के दौरान निष्पादन आदेश से इंटरएक्टिव हो जाती हैं।
घ. चल-स्टॉक सीबीटी:
चल स्टॉक सीबीटी में कुछ विशेष लक्षण हैं जिसमें सीबीटी मॉड्युल को चल-स्टॉक उप-प्रणाली टर्मिनल की तरह डिजाइन किया गया है। 7 उप प्रणाली सीबीटी मॉड्युल हैं जिन्हें 11 टर्मिनल के साथ 35 घंटा सीबीटी पैकेज में डिजाइन किया गया है।
अनुरक्षण प्रणाली सीबीटी में विशेष लक्षण हैं जिस पर प्रशिक्षु हिस्सों/औजारों को घुमाकर एवं बड़ा करके देख सकते हैं। पूर्जों को माउस के क्लिक द्वारा खोला एवं जोड़ा जा सकता है।
शिक्षा प्रबंधन प्रणाली के माध्यम से प्रशिक्षुओं के कार्य मूल्यांकन में भी सीबीटी का प्रयोग किया जाता है।