अनुरक्षण कर्मचारियों एवं ट्रेन प्रचालकों के प्रशिक्षण के लिए चल-स्टॉक से संबधित त्रुटि निवारण एवं अनुरक्षण हेतु अकादमी में अत्याधुनिक ट्रेन उप-प्रणाली सिम्युलेटर सुसज्जित हैं।
अकादमी में 11 स्वतंत्र सिम्युलेटर हैं जो कि ट्रेन की विभिन्न उप-प्रणालियों जैसे कि ब्रेक, वायु आपूर्ति, दरवाजा प्रणाली, सहायक प्रणाली, कर्षण प्रणाली, ट्रेन वातानुकूलन प्रणाली, गाड़ी नियंत्रण सर्किट एवं ट्रेन नियंत्रण प्रबंधन प्रणाली (टीसीएमएस) के लिए अनुरक्षण प्रशिक्षण में मदद देती हैं।
अकादमी ने ट्रेन की विभिन्न उप-प्रणालियों के लिए अनुरक्षण प्रशिक्षण देने हेतु 9 और अधिक स्वतंत्र सिम्युलेटर शुरू किए गए हैं जैसे कि बोगी, पीए/पीआईएस, गेंगवे/कपलर, सीआई, एसआईवी, यूटीओ, एचवीएसी, गियर बॉक्स, एवं कर्षण मोटर।
त्रुटि निवारण एवं अनुरक्षण सिम्युलेटर, मेट्रो ट्रेन में उत्पन्न सभी दोषों को सिम्युलेट करने एवं दोषों की त्वरित एवं प्रभावी जांच के लिए अनुरक्षण कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रयोग किया जाता है। इन सिम्युलेटरों का प्रयोग 3डी वास्तविक वातावरण में नाजुक कल-पुर्जों को बदलने के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने में भी प्रयोग किया जाता है।
मेट्रो ट्रेन के सभी विद्युत परिपथ एनिमेशन के रूप में सिम्युलेट किए गए हैं जिससे गाड़ी की उप-प्रणाली के किसी भी हिस्से पर प्रशिक्षार्थी द्वारा “क्या होगा यदि विश्लेषण किया जा सकता है।
ई-लर्निंग द्वारा दृश्यश्रव्य एनिमेशन द्वारा संकल्पनाओं बुनियादी एवं उन्नत समझ के लिए सभी उप-प्रणालियों का अपनी गति से प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। यह ई-लर्निंग अनुरक्षण कर्मचारियों को प्रणाली कार्य सिद्धान्त एवं सामान्य परिचालन से पूर्व ट्रेन में प्रयुक्त तकनीकी, परिपथ सिम्युलेशन, दोष निवारण एवं अनुरक्षण अभ्यास प्रशिक्षण के बारे में जानने की सुविधा प्रदान करता है।
वाल चार्ट एवं अन्य प्रशिक्षण सामग्री से कर्मचारियों को ज्ञान एवं कौशल अंतरित करने में सिम्युलेटर से सहायता मिलेगी। हाई टेक एवं अत्याधुनिक सिम्युलेटरों से प्रशिक्षण की प्रभावकारिता उन्नत करने में सहायता मिलती है। निःसंदेह भारत में पहली बार अनुरक्षण प्रशिक्षण के लिए इस तरह की अत्याधुनिक तकनीकी का प्रयोग किया जा रहा है।