जब प्रशिक्षुओं को वास्तविक उपकरण का उपयोग करने की अनुमति देना अत्यधिक महंगा या अत्यधिक खतरनाक हो तो सिम्युलेशन प्रौद्योगिकियां, प्रशिक्षण का सर्वाधिक प्रभावकारी साधन सिद्ध होती हैं। ऐसी परिस्थितियों में, सिम्युलेटर्स के उपयोग से लोगों को 'वास्तविक परिस्थिति' के अनुभव के साथ एक वास्तविक, सुरक्षित परिवेश में प्रशिक्षित किया जा सकता है। यहां गलतियां होने की गुंजाइश रहती है और लोग प्रशिक्षण के दौरान उनसे सीखते हैं जिनसे अन्यथा विशेषकर सुरक्षा संबंधी महत्वपपूर्ण प्रणाली के लिए नुकसान होता। सिम्युलेशन का उपयोग प्रायः सिविलियन एवं सैन्य कार्मिकों के प्रशिक्षण में किया जाता है। हाल में मुख्य रूप से प्रभावकारी प्रशिक्षण, वास्तविक जीवन सिम्युलेशन सोल्युशंस की उपलब्धता तथा अत्यधिक उन्नत कम्प्युटर आधारित ग्राफिकल इंटरफेस के प्रादुर्भाव के कारण रेलरोड कार्मिकों - रेलगाड़ी ड्राइवरों, डिस्पैचर, इंजीनियरों के प्रशिक्षण के लिए सिम्युलेशन प्रौद्योगिकियों का अत्याधिक उपयोग किया जा रहा है।
ये ''वास्तविक'' सिम्युलेशन (जहां वास्तविक एवं कृत्रिम परिवेश में सिम्युलेटेड प्रणालियों का उपयोग करते हैं।) रेलकोड सेक्टर के लिए और अधिक उपयुक्त पाए गए हैं।
रेलगाड़ी ड्राइवरों के लिए सिम्युलेटर्स अब विश्व् भर में सर्वाधिक व्यापक रूप से उपयोग किया जाने वाला प्रशिक्षण उपकरण है।
- वे वास्तविक स्थिति जैसे परिवेश में प्रशिक्षण की सुविधा देते हैं और सर्वाधिक असामान्य घटनाओं को सिम्युलेट करने में सक्षम होते हैं।
- नए ड्राइवरों का प्रशिक्षण वाहन को बिना कोई क्षति पहुंचाए या किसी दुर्घटना के भय के सुरक्षित परिवेश में हो सकता है।
- सिम्युलेटर से काफी धनराशि बच जाती है विशेषकर यदि रेलपथ ओकूपेंसी की लागत को देखा जाए।
- सिम्युलेटर का उपयोग अनुभवी ड्राइवरों द्वारा भी कौशल अभ्यास करने हेतु तथा अपनी तकनीकों को परिष्कृत करने के लिए किया जाता है।
दिल्ली मेट्रो रेल अकादमी में दो प्रकार के चल स्टॉक आरएस-1 (रोटेम), आरएस-2 (बॉमबार्डियर) के लिए दो व्यापक ड्राइविंग सिम्युलेटर एवं तीसरा आरएस-10 (रोटेम) के लिए अचल ड्राइविंग सिम्युलेटर हैं।
आरएस-1 (रोटेम) सिम्युलेटर्स
प्रयोक्ता़ वास्तविक गड़बड़ियों को अनुभव करते हैं जो वास्तविक रेलगाड़ी पर सृजित करना बहुत दुर्लभ है। अनुदेशक इंटरैक्टिव टूलबाक्स का उपयोग किसी गड़बड़ी/दुर्घटना परिदृश्य का निर्माण कर सकते हैं और अभ्यास के दौरान घटनाओं पर उनका पूरा नियंत्रण होता है। टूलबॉक्स से, अनुदेशक घटकों अर्थात् क्लाउड, वेदर कंडिशन उपकरण की उपलब्धता, खराबी की जटिलता, सिग्नल स्थिति आदि को बदलकर किसी भी समय अभ्यास को प्रभावित कर सकते हैं। यह प्रत्येक मॉड्यूल को डायनमिक एवं यथार्थ बनाता है। सभी कार्रवाइयों के विस्तृत लॉग से अभ्यास के बाद मूल्यांकन एवं आकलन में सुविधा होती है।
यह 6 स्तरीय स्वतंत्र गति प्रणाली के साथ अत्याधुनिक रेलगाड़ी सिम्युलेटर है। यह रेलगाड़ी त्रुटियों एवं असामान्य दुर्घटनाओं के सिम्युलेशन हेतु सही समय पर व्यवस्था के साथ प्रशिक्षु रेलगाड़ी प्रचालक को रेलगाड़ी ड्राइविंग का लगभग सही अनुभव प्रदान करने में सक्षम है।
इसमें उन सभी लाइनों, जहां ब्रॉड गेज रेलगाडि़याँ प्रचालित हो रही हैं अर्थात 135 किमी की लाइन 1, 2, 3 तथा तीन विभिन्न डिपो का कम्प्युटर सृजित इमेज शामिल है।
- आर एस 1 के 279 क्रियाकलापों एवं गड़बडि़यों को इसमें सिम्युलेट किया गया है जिसमें रेलगाड़ी प्रचालकों को लगभग सभी महत्वलपूर्ण क्रियाकलापों / त्रुटियों से सामना होने की सुविधा होती है।
- यह अलस्टोम एवं सिमेन्स दोनों सिग्नलिंग प्रणाली को सिम्युलेट करने में सक्षम है।
- न केवल चल स्टॉक त्रुटियों के लिए बल्कि सिग्नल, ओएचई एवं रेलपथ की त्रुटियों के लिए भी इस सिम्युलेटर पर प्रशिक्षण दिया जा सकता है।
- चलाई नहीं जा पा रही रेलगाड़ी को दूसरी रेलगाड़ी और लोकोमोटिव की सहायता से ले जाने के कार्य में स्टाफ को प्रशिक्षित करने के लिए विशेष प्रकार के छह विभिन्न बचाव वाले परिदृश्यों को सृजित किया जाता है।
- विभिन्न पर्यावरणीय स्थितियां अर्थात् धुंध भरे मौसम एवं वर्षा के मौसम आदि के दौरान चल स्टॉक पर समवेत प्रयास से विभिन्न प्रक्रियाओं के लिए प्रशिक्षण।
- प्रशिक्षु द्वारा चालित सिम्युलेटेड रेलगाड़ी से भिन्न स्वचालित रेलगाड़ी के लिए व्यवस्था है जो विपरित लाइन में एक नियत अंतराल पर शुरू किया जा सकता है।
- एक समान या विपरीत लाइन पर दूसरी रेलगाड़ी द्वारा सृजित विभिन्न वास्तविक स्थितियों को सिम्युलेट करने के लिए स्वचालित या अनुदेशक द्वारा चालित की जाने वाली नियंत्रित रेलगाड़ी की व्यवस्थाएं है।
- सिम्युलेटर में प्रशिक्षण विश्लेषण के लिए प्रशिक्षण सत्र को रिकॉर्ड एवं रिप्ले करने की सुविधा है।
- सिम्युलेटर में किसी सत्र के दौरान योजना बद्ध परिदृश्यों एवं वास्तविक परिवर्तनों को शामिल करने के लिए अनुदेशक ( इंस्ट्रक्टर ) स्टेशन है जिसमें 6 विभिन्न एलसीडी मॉनीटर्स के माध्यम से कैब के सभी पैनलों की पूरी मॉनीटरिंग होती है।
- इस सिम्युलेटर में ऑब्जर्वर स्टेशन है जिसमें 6 विभिन्न 40'' के एलईडी मॉनीटर्स से चल रहे परिदृश्य को देखने के लिए 15 प्रशिक्षुओं की बैठने की क्षमता है। प्रशिक्षु मार्कर बटन दबाकर वास्तविक समय के परिदृश्य में टिप्पणी दे सकता है।
- विभिन्न प्रशिक्षण टेम्पलेट्स में सिम्युलेटर द्वारा सभी ड्राइविंग एक्सपोजर का स्वतः विश्लेषण किया जाता है तथा परिणाम स्वतः तैयार होता है।
आरएस - 2 ( बॉम्बार्डियर ) रेलगाड़ी सिम्युलेटर्स
इस सिम्युलेटर में आरएस-1 सिम्युलेटर की सभी विशेषताएं होती हैं तथा कुछ विशेषताएं जो आरएस-1 से भिन्न हैं, निम्न उल्लेखित हैं।
यह 5 स्तरीय स्वतंत्र गति प्रणाली के साथ अत्याधुनिक रेलगाड़ी सिम्युलेटर है। यह रेलगाड़ी त्रुटियों एवं असामान्य दुर्घटनाओं के सिम्युलेशन हेतु सही समय पर व्यवस्था् के साथ प्रशिक्षु रेलगाड़ी प्रचालक को रेलगाड़ी ड्राइविंग को लगभग सही अनुभव प्रदान करने में सक्षम है।
- यह प्रशिक्षु रेलगाड़ी प्रचालक को त्रुटियों एवं असामान्य दुर्घटनाओं के सिम्युलेशन हेतु उचित समय पर व्यवस्था के साथ सही अनुभव प्रदान करने में सक्षम हैं।
- इसमें उन सभी लाइनों जहां ब्रॉडगेज रेलगाडि़यां परिचालित हो रही हैं अर्थात् 250 किमी की लाइन 1, 2, 3 एवं 4 तथा पांच विभिन्न डिपो का कम्प्युटर सृजित इमेज शामिल है।
- आरएस-2 के 250 क्रियाकलापों एवं त्रुटियों को इसमें सिम्युलेट किया गया है जिसमें रेलगाड़ी प्रचालकों को लगभग सभी महत्वपूर्ण क्रियाकलापों / त्रुटियों से सामना होने की सुविधा होती है।
- यह सिम्युलेटर दरवाजे आदि में यात्री के फंसने सहित विभिन्न प्लेटफॉर्म परिदृश्यों को सिम्युलेट करने में सक्षम है।
- इस सिम्युलेटर में ऑब्जर्वर स्टे्शन है जिसमें 6 विभिन्न 52'' के एलईडी मॉनीटर्स से चल रहे परिदृश्य को देखने के लिए 15 प्रशिक्षुओं की बैठने की क्षमता है। प्रशिक्षु मार्कर बटन दबाकर वास्तविक समय के परिदृश्य में टिप्पणी दे सकता है।
आरएस-10 (रोटेम सीबीटीसी)ट्रेन सिम्युलेटर
यह सिम्युलेटर मुख्यतः ट्रेन प्रचालकों को चल-स्टॉक आरएस-10 (एचआऱसी) गाडियों पर प्रशिक्षण के लिए है, जो कि लाइन-7 (पिंक लाइन) और लाइन-8 (मजेंटा लाइन) पर चल रही हैं। यह गतिहीन सिम्युलेटर है।
सीबीटीसी तकनीक पर आधारित इस सिम्युलेटर में आरएस-10 ट्रेन की सभी विशेषताएं हैं, यह सिम्युलेटर इंटरैक्टिव टूलबॉक्स का प्रयोग कर किसी भी खराबी/घटना के परिदृश्य को सिम्युलेट करने में सक्षम है और अभ्यास के दौरान घटनाओं पर इसका पूरा नियंत्रण है।
- डेस्कटॉप टाइप सिम्युलेटर जिसमें प्रत्येक सिम्युलेटर पर एक समय में 4 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के लिए 4 डेस्कटॉप कार्य स्टेशन हैं।
- प्रशिक्षु ट्रेन परिचालक को ट्रेन बंचिंग, शॉर्ट लूप परिचालन, मध्यवर्ती टर्मिनलों आदि से वापसी जिसमें एकल लाइन चालू वातावरण में सभी गाडियाँ शामिल हैं की दैनिक समस्या के प्रावधान के लिए ट्रेन परिचालन के पूर्णतः वास्तविक अनुभव का आभास कराने की व्यवस्था में सक्षम है।
- सभी लाइनें जिनमें रोटेम सीबीटीसी ट्रेन परिचालित हो रही हैं की कम्प्युटर जनित्र छवि शामिल है अर्थात तीन विभिन्न डिपो के साथ लाइन-7 एवं लाइन-8 जिसकी लंबाई लगभग 95 किमी. है।
- इसमें आरएस-10 ट्रेन की 200 घटनाओं एवं खराबियों को सिम्युलेट किया गया है जिसमें ट्रेन प्रचालकों को पूर्णतः सभी महत्वपूर्ण खराबी से परिचित होने की सुविधा उपलब्ध है।
- बॉम्बार्डियर सीबीटीसी एवं निप्पॉन दोनों सिग्नल प्रणाली को सिम्युलेट करने की क्षमता है।
- केवल चल-स्टॉक असफलताओं के लिए ही नहीं, बल्कि सिग्नल, ओएचई व ट्रेक असफलताओं के लिए इस सिम्युलेटर से भी प्रशिक्षण दिया जा सकता है।
- दूसरी ट्रेन द्वारा गैर परिचालित ट्रेन के बचाव के मामले में कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के लिए विभिन्न बचाव परिदृश्य सृजित किए गए हैं।
- विभिन्न पर्यावरणीय परिस्थतियों जैसे कि धुंध भरे मौसम और वर्षा ऋतु इत्यादि के दौरान चल-स्टॉक संबंधी प्रभाव पर विभिन्न प्रक्रियाओं के लिए प्रशिक्षण सुविधा है।
- इस सिम्युलेटर में प्रशिक्षण विश्लेषण के लिए प्रशिक्षण सत्र रिकॉर्ड एवं रिप्ले करने की सुविधा है।