भारत में मेट्रो परिचालनों में पथ प्रदर्शक होने के कारण, डीएमआरसी विदेश में और भारत में विद्यमान मेट्रो प्रणालियों और नई बन रही मेट्रो प्रणालियों के साथ विशेषज्ञता को साझा करती है। इस दिशा में, अकादमी व्यक्तियों / संगठनों के लाभ के लिए निम्नलिखित विशेष कार्यक्रम चलाती हैः
1. कार्यनीतिक और परियोजना प्रबंधन पर प्रबंधन विकास कार्यक्रम
कार्यनीतिक और परियोजना प्रबंधन के संबंध में प्रबंधन विकास कार्यकम का मूल उद्देश्य भाग लेने वालों को दिल्ली मेट्रो द्वारा अपनायी गई अप्रतिम प्रबंधन कार्यनीतियों से परिचित कराना है ताकि परियोजना नियोजन, निष्पादन और नियंत्रण के संबंध में उनकी समझ बढ़ायी जा सके और वित्तीय प्रबंधन मॉडल और परियोजना गुणवत्ता प्रबंधन में अंतर्दृष्टि विकसित की जा सके ।
इस कार्यक्रम को परियोजना प्रबंधन/परियोजना गुणवत्ता प्रबंधन के साथ संबद्ध संगठनों/व्यक्तियों के लिए अभिकल्पित किया गया है। आगामी और विद्यमान मेट्रो प्रणालियों और जो मेट्रो परियोजनाओं से संबंधित हों उनके लिए, ऐसे प्रबंधक जो योजना, निष्पादन, सफल परियोजनाओं की निगरानी और उनके नियंत्रण से संबंधित हों, उन सभी के लिए इस कार्यक्रम को अभिकल्पित किया गया है।
2. रेल आधारित शहरी परिवहन पर प्रबंधन विकास कार्यक्रम
रेल आधारित शहरी परिवहन के संबंध में प्रबंधन विकास कार्यक्रम का उद्देश्य शहरी परिवहन में रेल आधारित एमआरटीएस की आवश्यकताओं को भागीदारों को समझाना और योजना बनाने, नेटवर्क डिजाइन, पीपीपी तथा एमआरटीएस के अन्य परिचालन के आधारभूत सिंद्धांतों के संबंध में उनके ज्ञान में वृद्धि करना है ।
यह कार्यक्रम शहरी परिवहन क्षेत्र के परिचालकों, विनियामकों और प्रबंधकों और शहरी परिवहन की वावत अन्य ज्ञान पिपासुओं के लिए डिजाइन किया गया है।
- “रेल आधारित शहरी परिवहन” के संबंध में 5वां प्रबंधन विकास कार्यक्रम जो 12 अक्तूबर, 2015 से 17 अक्तूबर, 2015 तक आयोजित किया गया।
- “रेल आधारित शहरी परिवहन” के संबंध में चौथा प्रबंधन विकास कार्यक्रम जो 10 नवम्बर, 2014 से 15 नवम्बर, 2014 तक आयोजित किया गया।
- “रेल आधारित शहरी परिवहन” के संबंध में तीसरा प्रबंधन विकास कार्यक्रम जो 03 मार्च, 2014 से 08 मार्च, 2014 तक आयोजित किया गया।
- “रेल आधारित शहरी परिवहन” के संबंध में दूसरा प्रबंधन विकास कार्यक्रम जो 09 सितंबर, 2013 से 14 सितंबर, 2013 तक आयोजित किया गया।
- “रेल आधारित शहरी परिवहन” के संबंध में प्रबंधन विकास कार्यक्रम जो 15 अक्तूबर, 2012 से 19 अक्तूबर, 2012 तक आयोजित किया गया।
सामरिक एवं परियोजना प्रबंधन के बारे में 07 दिसंबर 2017 से 09 दिसंबर 2017 तक द्वितीय प्रबंधन विकास कार्यक्रम
परियोजना प्रबंधन के क्षेत्र में हमारे अनुभव और विशेषज्ञता को साझा करने के उधेश्य के साथ, डीएमआरसी प्रशिक्षण संस्थान में 07 दिसंबर 2017 से 09 दिसंबर 2017 तक, सामरिक एवं परियोजना प्रबंधन पर द्वितीय प्रबंधन विकास कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया । यह तीन दिवसीय कार्यक्रम विशेष रूप से मेट्रो परियोजनाओं के लिये योजना बनाने, नियंत्रण और निष्पादन से जुड़े लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए और अपने प्रबंधकीय कौशल सेट को सुधारना चाह रहे व्यक्तियो के लिए बनाया गया था जिसमें इंटरैक्टिव कक्षा सत्र के साथ ही साथ निर्माण-स्थानो के दौरे भी शामिल थे । इस कार्यक्रम के प्रति उत्साहजनक प्रतिक्रिया रही तथा इसमें देशभर के विभिन्न संगठनों से अच्छी भागीदारी हुई । प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम की सराहना की तथा इसके बारे में उत्साहजनक फीडबैक दिया ।
|
सामरिक एवं परियोजना प्रबंधन के बारे में 05 दिसंबर 2016 से 07 दिसंबर 2016 तक प्रबंधन विकास कार्यक्रम
परियोजना प्रबंधन के क्षेत्र में हमारे अनुभव और विशेषज्ञता को साझा करने के उधेश्य के साथ, डीएमआरसी प्रशिक्षण संस्थान में 05 दिसंबर 2016 से 07 दिसंबर 2016 तक सामरिक एवं परियोजना प्रबंधन पर प्रबंधन विकास कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया । यह तीन दिवसीय कार्यक्रम विशेष रूप से मेट्रो परियोजनाओं के लिये योजना बनाने, नियंत्रण और निष्पादन से जुड़े लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए और अपने प्रबंधकीय कौशल सेट को सुधारना चाह रहे व्यक्तियो के लिए बनाया गया था जिसमें इंटरैक्टिव कक्षा सत्र के साथ ही साथ निर्माण-स्थानो के दौरे भी शामिल थे । इस कार्यक्रम के प्रति उत्साहजनक प्रतिक्रिया रही तथा इसमें देशभर के विभिन्न संगठनों से अच्छी भागीदारी हुई । प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम की सराहना की तथा इसके बारे में उत्साहजनक फीडबैक दिया ।
|
रेल आधारित शहरी परिवहन" के बारे में 12-17 अक्टूबर, 2015 तक आयोजित 5वां प्रबंधन विकास कार्यक्रम
डीएमआरसी प्रशिक्षण संस्थान ''रेल आधारित शहरी परिवहन'' के बारे में 12-17 अक्टूबर, 2015 तक 5वां प्रबंधन विकास कार्यक्रम (एम.डी.पी-5) का सफलतापूर्वक आयोजन किया है। यह पाठ्यक्रम रेल आधारित शहरी परिवहन क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों का जानकारी बढ़ाकर उनको लाभ पहुंचाने के लिए विशिष्ट रूप से तैयार किया गया था। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्यशाला सहित कक्षा सत्र और क्षेत्र दौरे शामिल थे। कार्यक्रम के प्रति जबरदस्त प्रतिक्रिया (रिस्पोंस) रही तथा इसमें विभिन्न संगठनों से अच्छी भागीदारी हुई। प्रतिभागियों ने कार्यक्रम की सराहना की तथा उत्साहजनक फीडबैक दिया।
|
''रेल आधारित शहरी परिवहन'' के बारे में 10 नवम्बर, 2014 से 15 नवम्बर, 2014 तक आयोजित चौथा प्रबंधन विकास कार्यक्रम
डीएमआरसी प्रशिक्षण संस्थान ''रेल आधारित शहरी परिवहन'' के बारे में 10 नवंबर, 2014 से 15 नवंबर, 2014 तक चौथे प्रबंधन विकास कार्यक्रम (एमडीपी-IV) का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस कार्यक्रम के प्रति काफी अच्छी प्रतिक्रिया रही तथा देश भर के विभिन्न संगठनों से अच्छी भागीदारी हुई। प्रतिभागियों ने कार्यक्रम की सराहना की तथा इसके बारे में उत्साहजनक फीडबैक दिया।
|
''रेल आधारित शहरी परिवहन'' के बारे में 3 मार्च, 2014 से 8 मार्च, 2014 तक तीसरे प्रबंधन विकास कार्यक्रम का आयोजन
डीएमआरसी प्रशिक्षण संस्थान ने ''रेल आधारित शहरी परिवहन'' के बारे में 3 मार्च, 2014 से 8 मार्च, 2014 तक तीसरे प्रबंधन विकास कार्यक्रम (एमडीपी-3) का सफलतापूर्वक आयोजन किया इस कार्यक्रम के प्रति काफी अच्छी प्रतिक्रिया रही तथा देश भर के विभिन्न संगठनों से अच्छी भागीदारी हुई। प्रतिभागियों ने कार्यक्रम की सराहना की तथा इसके बारे में उत्साहजनक फीडबैक दिया।
|
''रेल आधारित शहरी परिवहन'' के बारे में 9 सितम्बर, 2013 से 14 सितम्बर, 2013 तक दूसरे प्रबंधन विकास कार्यक्रम का आयोजन
डीएमआरसी प्रशिक्षण संस्थान ने 9 सितम्बर, 2013 से 14 सितम्बर, 2013 तक 6 दिनों तक ''रेल आधारित शहरी परिवहन'' के बारे में दूसरे प्रबंधन विकास कार्यक्रम (एमडीपी-2) का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह पाठ्यक्रम रेल आधारित शहरी परिवहन क्षेत्र से जुड़े प्रबंधको की जानकारी बढ़ाकर उनको लाभ पहुंचाने के लिए विशिष्ट रूप से तैयार किया गया था। इस कार्यक्रम के प्रति काफी अच्छी प्रतिक्रिया रही तथा देश भर के विभिन्न संगठनों से अच्छी भागीदारी हुई।
|
''रेल आधारित शहरी परिवहन'' के बारे में 15 अक्टूबर, 2012 से 19 अक्टूबर, 2012 तक पहला प्रबंधन विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया।
डीएमआरसी प्रशिक्षण संस्थान ने ''रेल आधारित शहरी परिवहन'' के बारे में 15 अक्टूबर, 2012 से 19 अक्टूबर, 2012 तक पहला प्रबंधन विकास कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम के प्रति काफी अच्छी प्रतिक्रिया रही तथा देश भर के विभिन्न संगठनों से अच्छी भागीदारी हुई। प्रतिभागियों ने कार्यक्रम की सराहना की तथा इसके बारे में उत्साहजनक फीडबैक दिया।
|