मेट्रो रेल के क्षेत्र में देश की पहली अत्याधुनिक प्रशिक्षण संस्था, दिल्ली मेट्रो रेल अकादमी (डीएमआरए) को राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीईटी) द्वारा प्रमाणन संस्था तथा मूल्यांकन एजेंसी दोनों के रूप में दोहरी मान्यता प्रदान की गई है।
राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीईटी) की स्थापना भारत सरकार द्वारा एक नियामक निकाय के रूप में की गई थी। एनसीवीईटी मानकों को स्थापित करने, व्यापक नियमों को विकसित करने और व्यावसायिक शिक्षा, प्रशिक्षण और कौशल पारिस्थितिकी तंत्र में सुधार के उद्देश्य से एक व्यापक राष्ट्रीय नियामक के रूप में कार्य करता है। एनसीवीईटी का प्राथमिक उद्देश्य मजबूत उद्योग इंटरफेस सुनिश्चित करना और व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण की गुणवत्ता और परिणामों को बढ़ाने वाले प्रभावी नियमों को लागू करना है। यह व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण प्रणालियों के विकास, गुणात्मक सुधार और विनियमन के लिए जिम्मेदार है। इसके अतिरिक्त, एनसीवीईटी पुरस्कार देने वाली संस्थाओं, मूल्यांकन एजेंसियों और कौशल सूचना प्रदाताओं को मान्यता देता है और उनके कामकाज की निगरानी करता है। यह अपने संकल्प में निर्दिष्ट अन्य आकस्मिक कार्य भी करता है।
एनसीवीईटी मान्यता का अर्थ है कि डीएमआरए, राष्ट्रीय कौशल योग्यता रूपरेखा (NSQF) के अनुसार अनुमोदित प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करने और राष्ट्रीय क्रेडिट रूपरेखा (NCrF) के अनुसार कड़े मूल्यांकन करने के लिए उच्चतम मानकों को पूरा करती है। प्रमाणन संस्था के रूप में, डीएमआरए को अब व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों को विकसित करने, प्रशिक्षण प्रदान करने और प्रमाणित करने के लिए मान्यता प्राप्त है, यह सुनिश्चित करते हुए कि प्रशिक्षुओं को राष्ट्रीय स्तर पर मान्य योग्यता प्राप्त हो और उद्योग जगत में उनका महत्व हो। इसके साथ ही, एक मूल्यांकन एजेंसी के रूप में, डीएमआरए को उन प्रोफेशनलों की योग्यताओं का मूल्यांकन करने और उनका प्रमाणन करने का दायित्व भी दिया गया है।
दिल्ली मेट्रो रेल अकादमी (डी एम आर ए) मेट्रो रेल उद्योग में कुशल प्रोफेशनलों के विकास के लिए समर्पित एक प्रमुख प्रशिक्षण संस्थान है। डीएमआरसी द्वारा स्थापित अकादमी, मेट्रो रेल के संचालन, रखरखाव और प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं को शामिल करते हुए व्यापक प्रशिक्षण प्रदान करती है। अत्याधुनिक सुविधाओं तथा अनुभवी प्रशिक्षकों से सुसज्जित डीएमआरए, एक दिन में 900 से अधिक प्रशिक्षुओं को समायोजित कर सकती है।
डीएमआरए कई विशेष रूप से तैयार किए गए कार्यक्रमों के माध्यम से डीएमआरसी के नए भर्ती और वर्तमान कर्मचारियों के साथ-साथ विदेशों सहित अन्य मेट्रो को व्यावहारिक प्रशिक्षण और सैद्धांतिक ज्ञान प्रदान करती है। भारत में जयपुर, चेन्नई, मुंबई, बैंगलोर, नोएडा के साथ-साथ बांग्लादेश में ढाका जैसे विभिन्न अन्य मेट्रो प्रणालियों के पेशेवरों ने यहां प्रशिक्षण लिया है।
अकादमी प्रशिक्षण कार्यक्रमों के निर्माण, विकास तथा प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए ISO 9001:2015 से प्रमाणित है। दिल्ली मेट्रो रेल अकादमी (डी एम आर ए) को प्रतिष्ठित, क्षमता निर्माण आयोग (CBC) के राष्ट्रीय मानकों के तहत भी मान्यता प्राप्त है। ये प्रमाणन तथा आधिकारिक मान्यताएँ डीएमआरए की विशिष्ट प्रशिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक संसाधनों, विश्वस्तरीय बुनियादी ढाँचे और कार्यक्षेत्र की विशेषज्ञता के माहौल को बढ़ावा देने के प्रति अटल समर्पण को रेखांकित करती हैं।