साइटमैप
  • आधारिक संरचना
  • सुविधाएं
  • समाचार और घटनाएँ
  • वीडियो
  • संपर्क करें
  • सहायक प्रबंधक के लिए आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम

    डीएमआरसी प्रशिक्षण संस्‍थान में नव-नियुक्त सहायक प्रबंधकों के लिए तीन “सहायक प्रबंधक के लिए आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम” 04 अक्टूबर 2018 से 25 अक्टूबर 2018, 14 अक्टूबर 2018 से 13 नवंबर 2018 और 13 दिसंबर 2018 से 07 जनवरी 2019 तक आयोजित किए गए । कार्यक्रमों के दौरान प्रतिभागियों को कक्षा सत्रों और क्षेत्र दौरों में विभिन्न प्रणालियों और प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया । इन कार्यक्रमों में एमडी और निदेशकों द्वारा संबोधन तथा विशेषज्ञ संकाय (बाह्य) द्वारा नायकत्व एवं प्रबंधन पर एक दिन का प्रशिक्षण सत्र शामिल था । तीनों ही प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रतिभागियों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई ।

  • ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता

    दिनांक 29 सितंबर 2018 को “स्वछ भारत अभियान” केचतुर्थ वर्षगांठ पर दिल्ली मेट्रो रेल अकादमी में ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई । दो श्रेणियों अर्थात 5 वर्ष से 10 वर्ष की आयुतक डीएमआरसी कर्मचारियों के बच्चोंय के लिए ग्रूप ए और 10 वर्ष से अधिक सेलेकर 15 वर्ष की आयु तक डीएमआरसी कर्मचारियों के बच्चोंए के लिए ग्रूप बी, में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में उत्साहजनक प्रतिकृया रही और दोनों श्रेणियों में जबर्दस्ता भागीदारी हुई ।

  • पंचम उन्‍नत प्रशिक्षण कार्यक्रम

    डीएमआरसी प्रशिक्षण संस्‍थान द्वारा 25 सितंबर 2018 से 27 सितंबर 2018 दौरान “सिग्‍नलिंग एवं रेलगाड़ी नियंत्रण प्रणाली और किराया संग्रहण प्रणाली” के बारे में तीन दिवसीय “पंचम उन्‍नत प्रशिक्षण कार्यक्रम” का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया । यह पाठ्यक्रम शहरी परिवहन क्षेत्र में सिग्‍नलिंग एवं रेलगाड़ी नियंत्रण प्रणाली तथा किराया संग्रहण प्रणाली से जुड़े व्‍यक्ति‍यों की जानकारी बढ़ाकर उनको लाभ पहुंचाने के ‍लि‍ए ‍वि‍शिष्‍ट रूप से तैयार किया गया था और इसमें इंटरैक्टिव क्लास सत्र और साइट विज़िट भी शामिल थे । इस कार्यक्रम के प्रति काफी अच्‍छी प्रतिक्रिया रही तथा देश भर के विभिन्‍न संगठनों से अच्‍छी भागीदारी हुई । प्रतिभागियों ने कार्यक्रम की सराहना की तथा इसके बारे में उत्‍साहजनक फीडबैक दि‍या ।

  • श्रमदान का आयोजन किया गया - सितंबर 2018

    “स्वछता अभियान” के चतुर्थ वर्षगांठ पर “स्वछता हीसेवा” के अंतर्गत, दिनांक 20, 22 एवं 29 सितंबर 2018 को दिल्ली मेट्रो रेल अकादमी परिसर में एवं 29 सितंबर 2018 को डीएमआरसी प्रशिशु छात्रावासमें, सफाई के लिए “श्रमदान” का आयोजन किया गया जिसमें उत्साहजनक प्रतिकृयारही एवं प्रशिशु एवं संकाय दोनों से ही जबर्दस्ता भागीदारी हुई । 29 सितंबर 2018 को सभी संकाय और प्रशिक्षुओं द्वारा एक स्वच्छता प्रतिज्ञा भी ली गई ।

  • डॉ मंगू सिंह, प्रबंध निदेशक / डीएमआरसी, ने 18 सितंबर, 2018 प्रशिक्षण संस्थान का दौरा किया

    डॉ मंगू सिंह, प्रबंध निदेशक / डीएमआरसी, ने 18 सितंबर, 2018 एवं 27 सितंबर 2018 को 207 नए भर्ती किए गए प्रशिक्षु कर्मचारी, जिसमें 65 स्टेशन नियंत्रक / ट्रेन ऑपरेटर, 52 जूनियर इंजीनियर्स और 90 ग्राहक संबंध सहायक शामिल हैं, के साथ परस्पर क्रिया के लिए प्रशिक्षण संस्थान का दौरा किया । उनकी अनुग्रहपूर्ण उपस्थिति और मार्गदर्शन ने प्रशिक्षुओं को न केवल प्रेरित किया बल्कि इन उभरते कर्मचारियों को पेशेवरों के रूप में विकसित करने में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

  • प्रशनोतरी (क्विज) प्रतियोगिता

    प्रशिक्षुओं में समूह (टीम) निर्माण की भावना विकसित करने और पाठ्यक्रम के अतिरिक्‍त क्रियाकलापों को बढ़ावा देने के लिए, चल रहे विभिन्‍न बैचों के चुनिंदा प्रशिक्षुओं की पांच टीमों के बीच 72वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त, 2018 को डी.एम.आर.सी. प्रशिक्षण संस्थान द्वारा एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । विजेताओं एवं उप विजेताओं को समुचित रूप से पुरस्‍कृत किया गया ।

  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

    21 जून, 2018 को चतुर्थ अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए डीएमआरसी प्रशिक्षण संस्‍थान के तत्‍वावधान में शास्‍त्री पार्क ट्रेन डिपो, दिल्‍ली-110053 में सामूहिक योग सत्र आयोजित किया गया ।

  • ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता

    दिनांक 09 जून 2018 को “विश्व पर्यावरण दिवस – 2018” के अवसर पर दिल्ली मेट्रो रेल अकादमी के तत्वा वधान में ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई । दो श्रेणियों अर्थात 5 वर्ष से 10 वर्षकी आयु तक डीएमआरसी कर्मचारियों के बच्चों के लिए ग्रूप ए और 10 वर्ष सेअधिक से लेकर 15 वर्ष की आयु तक डीएमआरसी कर्मचारियों के बच्चोंो के लिएग्रूप बी, में प्रतियोगिता आयोजित की गई । इस प्रतियोगिता में उत्साहजनकप्रतिकृया रही और दोनों श्रेणियों में जबर्दस्तग भागीदारी हुई ।

  • डी एल आई टी ई (डू लास्टिंगइम्प्रूीवमेंट इन ट्रेवल एक्सिपेरियंस )

    डी.एम.आर.सी. के घोषित विजन एवं मिशन को पूरा करने कीदिशा में लगातार प्रयास के रूप में 16 से 18 मई 2018 तक स्टेशन परिचालनकर्मचारियों के लिए डीलाइट (डू लास्टिंग इम्प्रू वमेंट इन ट्रेवलएक्सयपेरियंस - ग्राहक सेवाओं में उत्कृ ष्टंता प्राप्‍त करने के लिए पहल)प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । डीलाइट का उद्देश्य सेवा केस्त‍र को ग्राहकों की अपेक्षाओं से ऊँचे स्तार तक ले जाने के लिएडी.एम.आर.सी. में ग्राहक सेवा में सुधार की दूसरी लहर सृजित करना है । इसतीन ‍दि‍वसीय कार्यक्रम में क्रियाकलाप उन्मुोख सत्र अर्थात प्रतिभागियोंद्वारा अभिनय, घटना अध्यलयन, क्षेत्र दौरे एवं प्रस्तु‍तियां शामिल थीं ।

  • डीएमआरसी के 24वें फाउन्डेेशन दिवस के

    स्थापना दिवस का आयोजन एक महत्वकपूर्ण अवसर और संगठनमें प्रत्येाक कर्मचारी के लिए ''गौरव एवं उत्कृएष्ट।ता (प्राइड एवंएक्सेलेंस)'' हेतु एक पवित्र स्मरणिका थी । इस वर्ष डीएमआरसी के 24वेंफाउन्डे्शन दिवस के अवसर पर शाह सभागार, सिविल लाइन्स , दिल्लीस में 3 मई 2018 को एक सांस्कृअतिक कार्यक्रम आयोजित करके निदेशक पुरस्कािर समारोहमनाया गया । लगभग 56 प्रतिभागियों ने सांस्कृितिक कार्यक्रम में हिस्साकलिया और अपनी सृजनशीलता का प्रदर्शन किया । सभी प्रतिभागियों ने विभिन्नकसांस्कृरतिक कार्यक्रमों अर्थात समूह गीत, समूह नृत्य, अभिनय, कविता पाठआदि में शानदार प्रदर्शन किया और दर्शकों से जोरदार सराहना प्राप्त की ।

  • First Previous
    1 2 3 4 5 6 7 8
    Next Last Page 1 of 8