डीएमआरसी प्रशिक्षण संस्थान को 18 सितंबर 2019 को एक नया नाम और लोगो दिया गया।
सन् 2002 से कार्यरत, डीएमआरसी प्रशिक्षण संस्थान / शास्त्री पार्क डिपो, को 18 सितंबर 2019 को एक नया नाम और लोगो दिया गया है। इस संस्थान को दिल्ली मेट्रो रेल अकादमी (डीएमआरए) के रूप में जाना जाएगा, जहाँ अब तक लगभग 25,000 डीएमआरसी कर्मियों तथा भारत और पड़ोसी देशों के अन्य मेट्रों से आए 2,000 कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। डीएमआरसी प्रशिक्षण संस्थान के नामकरण समारोह के दौरान प्रबंध निदेशक डॉ. मंगू सिंह ने कहा, “दिल्ली मेट्रो रेल अकादमी मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (एमआरटीएस) के क्षेत्र में प्रशिक्षण की गुणवत्ता के मापदंड में और वृद्धि करेगी”।
|
प्रशनोतरी (क्विज) प्रतियोगिता
प्रशिक्षुओं के बीच टीम निर्माण की भावना को विकसित करने और अतिरिक्त गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए, 73 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर,दिल्ली मेट्रो रेल अकादमी के मेडिटेशन हॉल में 14 अगस्त, 2019 को तत्काल चल रहे विभिन्न बैचों के चयनित प्रशिक्षुओं की चार टीमों के बीच, एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। विजेता और उपविजेता को पुरस्कृत किया गया।
|
5वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
5वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए डीएमआरसी प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में, 21 जून 2019 को मेट्रो ट्रेन डिपो, शास्त्री पार्क में एक सामूहिक योग सत्र का आयोजन किया गया । डीएमआरसी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लिया और योग किया । योग सत्र/कक्षाएं हमेशा से ही डीएमआरसी प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का एक अभिन्न अंग रहे हैं ।
|
सहायक प्रबंधक के लिए आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम
डीएमआरसी प्रशिक्षण संस्थान में नव-नियुक्त सहायक प्रबंधकों के लिए दो “सहायक प्रबंधक के लिए आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम” 08 मई 2019 से 28 मई 2019 और 14 जून 2019 से 03 जुलाई 2019 तक आयोजित किए गए । कार्यक्रमों के दौरान प्रतिभागियों को कक्षा सत्रों और क्षेत्र दौरों में विभिन्न प्रणालियों और प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया । इन कार्यक्रमों में विशेषज्ञ संकाय (बाह्य) द्वारा नायकत्व एवं प्रबंधन पर एक दिन का प्रशिक्षण सत्र शामिल था । तीनों ही प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रतिभागियों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई ।
Click Here
|
25वें स्थापना दिवस
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के 25वें स्थापना दिवस के अवसर 3 मई 2019 को रजत जयंती समारोह मानेकशॉ केंद्र में आयोजित किया गया, जहां भारत के माननीय उपराष्ट्रपति, श्री एम. वेंकैया नायडु ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई । उपराष्ट्रपति ने दिल्ली मेट्रो को 25 वें वर्ष में प्रवेश करने के लिए बधाई दी और डीएमआरसी के प्रथम श्रेणी सेवा प्रदान करने के सराहनीय प्रयासों की प्रशंसा की । इस अवसर पर, उपराष्ट्रपति द्वारा योग्य विजेताओं को वार्षिक प्रबंध निदेशक पुरस्कार भी प्रदान किए गए ।
इस अवसर पर शाह सभागार, सिविल लाइन्स दिल्ली में भी 2 मई 2019 को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करके निदेशक पुरस्कार एवं रजत जयंती समारोह बहुत धूम धाम से मनाया गया । लगभग 77 डीएमआरसी कर्मचारियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अपनी सृजनशीलता का प्रदर्शन किया । सभी प्रतिभागियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों अर्थात समूह गीत, समूह नृत्य, अभिनय आदि में शानदार प्रदर्शन किया और दर्शकों से जोरदार सराहना प्राप्त की ।
|
अनुकूलित प्रशिक्षण कार्यक्रम
डीएमआरसी प्रशिक्षण संस्थानन अपने कर्मचारियों के नियमित प्रशिक्षण के अलावा, समय समय पर अन्य मेट्रो रेल संगठनों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करता है । इस साल भी वित्तीय वर्ष 2018—19 के दौरान एनएमआरसी (नोएडा), महा मेट्रो (नागपुर) एवं पुणे मेट्रो के लगभग 578 कर्मचारियों के लिए विभिन्न विषयों पर अनुकूलित प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
Click Here
|
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस
“राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस” दिनांक 4 मार्च 2019, के महत्व हेतु 4 मार्च 2019 से 10 मार्च 2019 के दौरान डीएमआरसी में “सुरक्षा जागरूकता सप्ताह” का आयोजन किया गया । कार्यस्थल पर सकारात्मक व्यवहार को मजबूत करने, सुरक्षित कार्य परिवेश प्रदान करने और कर्मचारियों के बीच सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पेन्नू करने के लिए इस अवसर पर 5 मार्च 2019 को प्रशिक्षण संस्थान में सभी संकायों एवं प्रशिक्षुओं द्वारा सुरक्षा के प्रति अपनी वचनबद्धता को पूरी करने की प्रतिज्ञा की गयी ।
|
डी.एल.आई.टी.ई. - डू लास्टिंग इम्प्रूावमेंट इन ट्रेवल एक्स पेरियंस
डी.एम.आर.सी. के घोषित विजन एवं मिशन को पूरा करने की दिशा में लगातार प्रयास के रूप में डी-लाइट (डी.एल.आई.टी.ई. - डू लास्टिंग इम्प्रूावमेंट इन ट्रेवल एक्सपिरियन्स - ग्राहक सेवाओं में उत्कृष्टता प्राप्त हेतु पहल) प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन 26 फरवरी 2019 से 28 फरवरी 2019 तक एवं 20 मई, 2019 से 22 मई, 2019 तक स्टेशन परिचालन कर्मचारियों के लिए किया गया । इसका उद्देश्य कर्मचारियों के अंदर ग्राहकों के प्रति उनकी अपेक्षाओं से आगे बढ़ कर सेवा भाव सृजित कर ग्राहक सेवा में सुधार की दूसरी लहर उत्पन्न करना है । इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में क्रियाकलाप उन्मुख सत्र अर्थात प्रतिभागियों द्वारा अभिनय, घटना अध्यनयन, क्षेत्र दौरे एवं प्रस्तुतियां शामिल थीं ।
|
प्रशनोतरी (क्विज) प्रतियोगिता
मान्य पाठ्यक्रम के अतिरिक्तु क्रियाकलापों को बढ़ावा देने तथा प्रशिक्षुओं के अंदर सामूहिक प्रयास की भावना विकसित करने के उधेश्य से, विभिन्ना बैचों के चुनिंदा प्रशिक्षुओं की पांच टीमों के बीच 70वें गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी 2019 को डी.एम.आर.सी. प्रशिक्षण संस्थान द्वारा अपने सभागार में एक प्रशनोतरी (क्विज) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । विजेताओं एवं उप विजेताओं को समुचित रूप से पुरस्कृतत किया गया ।
|
प्रबंध निदेशक महोदय ने नवनियुक्त सहायक प्रबन्धकों को संबोधित किया
डॉ मंगू सिंह, प्रबंध निदेशक महोदय ने 04 जनवरी 2019 को संकेतन एवं दूरसंचार और सिविल विभाग के नवनियुक्त 38 सहायक प्रबन्धकों को संबोधित किया । उनकी गरिमामय उपस्थिति एवं प्रेरणादायक वचन युवा प्रशिक्षुओं को उत्तम पेशेवरों के रूप में विकसित करने में महत्वपूर्ण कारक सिद्ध होगी ।
|